बरेली, दिसम्बर 22 -- सर्दियों में भी बिजली निगम के अधिकारी निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को नहीं कर पा रहे हैं। रविवार सुबह छह बजे महानगर व सनसिटी उपकेंद्र की दोहना व बालीपुर से आने वाली 33 केवी की दोनों लाइनों में फॉल्ट होने से ब्रेकडाउन पर चली गई। इस कारण तकरीबन 22 हजार उपभोक्ताओं को पांच घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ी। सुबह से हुई बिजली कटौती के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। हेल्पडेस्क व कंट्रोल रूम में फोन करने पर भी सही जानकारी नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हुए। रविवार सुबह बालीपुर व दोहना ट्रांसमिशन से महानगर व सनसिटी उपकेंद्र को आने वाली 33 केवी लाइन में फॉल्ट होने से दोनों उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजली निगम के अधिकारियों को फॉल्ट तलाशने में ही चार घंटे लग गए। वृहद पेट्रोलिंग करने पर सुबह 10 बजे के बाद फॉल...