बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। ट्रांसमिशन उपकेंद्र गिदही से जिला व महिला अस्पताल को आने वाली 33 केवी स्वतंत्र फीडर की लाइन पर महिला अस्पताल के पास शनिवार सुबह लगभग छह बजे पेड़ की डाल गिरने के बाद लाइन ब्रेक डाउन में चली गई। इसके बाद दोनों अस्पतालों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसी 33 केवी लाइन से जुड़े 33 केवी विद्युत उपकेंद्र मालवीय रोड से भी विद्युत आपूर्ति बंद रही। मालवीय रोड पर मौजूद मुख्य अभियंता कार्यालय, विद्युत, दर्जनों निजी अस्पतालों व मोहल्लों में बिजली गुल रही। अस्पतालों व कार्यालयों में जनरेटर से काम चलाया जा रहा था। सबसे ज्यादा लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। डाल गिरने की सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने डाल को हटवाकर लाइन को होल्ड करने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान गिदही में 33 केवी लाइन का इंसुलेटर पंक्चर हो गया ...