बाराबंकी, सितम्बर 15 -- मसौली। चंदौली विद्युत घर से मसौली उपकेंद्र तक जाने वाली 33 केवी की लाइन शनिवार की रात करीब आठ बजे टूट गई। जिससे करीब 200 गांवों की बिजली गुल हो गई। विद्युत कर्मियों ने फॉल्ट को खोजकर मरम्मत कार्य शुरू किया। जिससे करीब साढ़े छह घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। चन्दौली बिजली घर से उपकेन्द्र मसौली को आने वाली 33 केवी विद्युत लाइन का तार शनिवार की रात करीब आठ बजे टूट जाने से उपकेन्द्र मसौली की बिजली गुल हो गई। एसडीओ विमलेश मौर्या के निर्देश पर अवर अभियंता लालजी और विजय गुप्ता सहित कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद फतेहसराय गांव के निकट तार टूटा हुआ दिखा। जिसकी मरम्मत करने के बाद रात में करीब ढाई बजे बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार को भीषण गर्मी से लोग काफी पर...