सीतापुर, जुलाई 21 -- सीतापुर, संवाददाता। 33 केवी लाइन का जंपर सोमवार सुबह आवास विकास के पास कट जाने से पुराना विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले दर्जनभर से ज्यादा मोहल्लों में बिजली गुल हो गई। कई घंटे बिजली गुल रहने से इन्वर्टर आदि फेल हो गये। ऐसे में हजारों की आबादी प्रभावित रही। शाम को बिजली आपूर्ति सामान्य हुई। सोमवार सुबह पुराना सीतापुर उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जानकारी होने पर बिजली विभाग ने फाल्ट का पता लगाया तो आवास विकास काॅलोनी के पास हुसैनगंज से आई 33 केवी लाइन का जंपर कटा मिला। ऐसे में शट डाउन लिया गया। जिससे पुराना सीतापुर के अतंर्गत आने वाले कजियारा, श्यामनाथ और दुर्गापुरवा फीडर की सप्लाई बंद हो गई। जिस वजह से मो. शेख सराय, कजियारा, मिरदही टोला, दुर्गापुरवा, कोट, चैबे टोला...