लखीमपुरखीरी, मई 31 -- लखीमपुर। जिले की बिजली सप्लाई गर्मी बढ़ते ही बेपटरी हो गयी है। शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए हाहाकार मच रहा है। आलम यह है तमाम जगहों पर ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन करना शुरू कर दिया है। वहीं शहर में अभी तक मरम्मत के काम के चलते कट रही सप्लाई के साथ केबिल कटने से 12 घंटे तक बिजली गुल हो रही है। शहर में नयी बस्ती पावर हाउस को आए 33 केवी के दो अंडरग्राउंड केबिल खंभा लगाने को चले काम से कट गए। इसके चलते सुबह से गुल हुई बिजली सप्लाई शुक्रवार सुबह पांच बजे बहाल हो सकी। बिजली विभाग ने बताया कि ड्रिल मशीन से गड्डा खोदते समय केबिल कट गये थे। इससे ड्रिल मशीन का टायर और ब्लेड भी करंट की वजह से खराब हो गये थे। इस केबल फाल्ट को सही करने में रातभर बिजली कर्मियों को जुटकर काम करना पड़ा। इस दौरान कुछ फीडरों को एक दो घंटे सप्लाई भी ...