सीतापुर, जुलाई 22 -- सीतापुर, संवाददाता। 33केवी भवानीपुर मेन सप्लाई मंगलवार की शाम फेल हो गई। जिससे कई विद्युत उपकेंद्रों की बिजली गायब हो गई। वहीं नवीन चौक के पास जंफर कट गया। जिससे हरदोई रोड रामनगर फीडर का ब्रेक डाउन लिया गया। जिससे फीडर से जुड़े कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं कोर्ट फीडर को भी ब्रेक डाउन लेना पड़ा। वहीं सोमवार की देर रात चौबे टोला सहित कई मोहल्ले में हाई वोल्टेज से लोग परेशान रहे। वह जिम्मेदार अधिकारी के फोन मिलाते रहे, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। चार बजे आने का टाइम था, सात बजे तक बिजली नहीं आई : बिजली विभाग ने सूचना दी थी कि मंगलवार को 33/11 केवी हुसैनगंज अर्बन पावर हाउस पर 33 केवी ब्रेकर परिवर्तन कार्य के कारण सुबह 10 से दोपहर चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, लेकिन आपूर्ति शाम सात बजे तक बहाल नह...