गोंडा, जून 10 -- गोण्डा, संवाददाता। तल्ख धूप और प्रचंड गर्मी के बीच 33 केवी मेन लाइन फेल हो जाने से जिले में बिजली कटौती पर हाहाकार मचा हुआ है। उपकेन्द्रों के विभिन्न फीडरों पर लगातार ट्रिपिंग के साथ ब्रेकडाउन भी हो रहा है। लोग भीषण गर्मी में बिलबिलाने को मजबूर हैं। शहर के पटेल नगर व आसपास इलाके में बीते 40 घंटे से बिजली नदारद है और आवाजाही का संकट बना हुआ है। कहीं पर बिजली ठहर नहीं पा रही है। लोग हैरान परेशान हैं। लोगों की दिनचर्या बिगड़ने के साथ दैनिक कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। कई घंटों की कटौती के चलते पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। जिले में पारा 42 डिग्री सेल्सियस चढ़ने से शाम-सुबह भी लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। सोमवार-मंगलवार की देर रात 33 केवी की मेन लाइन फेल हो जाने से शहर के कई उपकेन्द्रों की बिजली गुल हो गई। जिससे आधे से अ...