मऊ, सितम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। बड़रॉव ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत 33/11 मादी सिपाह बिजली उपकेंद्र सीधे दोहरीघाट विद्युत पावर हाउस से बिजली मिलेगी। बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत पांच करोड़ 23 लाख 56 हजार की लागत से गोंठा तक 9.4 किमी नई लाइन खींची गई है। पूर्व में इस उपकेंद्र को लाटघाट (आजमगढ़) से बिजली आती थी। जिससे लो वोल्टेज और फाल्ट की समस्या बनी रहती थी। लेकिन अब सीधे दोहरीघाट से जोड़ने के साथ ही उपकेंद्र की क्षमता को भी पांच एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए कर दिया गया है। सभी कार्य को बिजली विभाग ने पूरा कर लाइन चालू कर दिया है। इससे अब उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज समेत अन्य समस्याओं से निजात मिल गई है। उपभोक्ताओं ने खुशी जताते हुए अवर अभियंता प्रिंस मिश्र की सराहना किया है। बिजली वितरण खंड तीन घोसी अंतर्गत मादी सिपाह उपकेंद्र से जुड़े गांवों में लो वोल्ट...