अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या संवाददाता। चौक विद्युत उपकेंद्र से जुड़े करीब 20 हजार उपभोक्ता शुक्रवार को बिजली के लिए तरस गए। सुबह सात बजे गुल हुई बिजली अपराह्न करीब तीन बजे आई। इस दौरान घरों में पानी के टैंकर खाली हो गए। करीब आठ घंटे तक बिजली गुल रहने से जहां लोगों के इनवर्टर की बैटरी डिस्चार्ज हो गई। वहीं बिजली पर निर्भर कारोबार पूरी तरह से चौपट रहा जिससे दुकानदारी को भारी नुकसान सहना पड़ा। सुबह करीब सवा सात बजे 33 केवी भूमिगत केबल में अज्ञात जगह फाल्ट आ गई जिससे चौक विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लोगों ने सोचा कि कुछ देर बाद आ ही जाएगी। लेकिन उमस भरी गर्मी में जब एक घंटे बिजली नहीं आई तो चौक बिजली उपकेन्द्र का फोन बजने लगा। लोग जानना चाहते थे कि बिजली कब तक आएगी। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता नरेश जायसवाल ने सुब...