बाराबंकी, जून 19 -- फतेहपुर। निंदूरा के पास 33 हजार लाइन ब्रेक डाउन होने से नगर फतेहपुर समेत ढेड़ सौ गांव की विद्युत आपूर्ति छह घंटे के लिए ठप रही। लाइट आने के बाद भी अघोषित बिजली कटौती जारी रही। जिससे लोग उमस व गर्मी से बिलबिला उठे। घरों में लगे इनवर्टर तक जवाब दे गए। उधर शहरी क्षेत्र में भी लोकल फाल्ट से बिजली कटौती से लोग हलकान रहे। गुरुवार को मामूली बूंदाबांदी के बाद निंदूरा कस्बा में 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गया। जिसके कारण कस्बा फतेहपुर, देवखरिया, गंगोली, हसनपुर टांडा, ररिया, इसेपुर, बसारा, इसरौली, बिलौली, हजरतपुर, जरखा, मदनपुर, सिहाली, गुरुसेल, मझगवा, लालपुर, इब्राहिमपुर आदि करीब डेढ़ सौ गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिसमे करीब दो लाख की आबादी प्रभावित हुई। दोपहर करीब 12 बजे गुल हुई बिजली शाम छह बजे दुरुस्त हो सकी। इसके बाद लोगों...