मेरठ, जुलाई 5 -- परतापुर क्षेत्र में 33 केवी केबल बॉक्स में फाल्ट होने से टीपीनगर बिजलीघर 8 घंटे तक ठप रहा। इसके चलते क्षेत्र की कॉलोनियों को बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। लोग सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिना बिजली के परेशानियों से जूझते रहे। लोग बिजलीघर पर फोन कर जानकारी करते रहे। केबल बॉक्स ठीक होने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। ओवरलोडिंग के चलते शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे टीपीनगर बिजलीघर के लिए आ रही 33 केवी लाइन का परतापुर में लगा केबल बॉक्स फुंक गया था। इसके चलते टीपीनगर बिजलीघर की आपूर्ति ठप हो गई। बिजली नहीं आने से बिजलीघर क्षेत्र की गुप्ता कॉलोनी, चंद्रलोक, शिवपुरी, टीपीनगर आदि कॉलोनियों में हाहाकार मचा रहा। बिजली आपूर्ति ठप होने पर लाइन स्टाफ ने पेट्रोलिंग करके फाल्ट ढूंढा और इसके बाद ठीक करना शुरू किया। दोपहर करीब 1 बजे तक फा...