मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिजली आपूर्ति व्यवस्था हर पांचवें दिन बेपटरी हो जा रही है। बिजली कंपनी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। खासकर एसकेएमसीएच ग्रिड से निकलने वाले 33 केवीए लाइन की स्थिति काफी दयनीय है। ब्रेकडाउन, जंफर उड़ना और इंश्यूलेटर बलास्ट आम बात है। गुरुवार की अहले सुबह 33 केवीए सिकंदपुर लाइन एक बार फिर से ब्रेकडाउन हो गया। जंफर उड़ने से लाइन कट गया, जिसे दुरुस्त करने में कंपनी के मानव बल को करीब चार घंटे का समय लगा। सुबह आठ बजे बिजली आपूर्ति शुरू तो हो गयी, लेकिन ट्रिपिंग से लोग परेशान रहे। बच्चों को बिना नहलाये और नाश्ता दिये ही स्कूल भेज दिया गया। पूरी दिनचर्या लोगों की प्रभावित हो गयी। अहियापुर का चंदन बखरी, मिठनपुरा, बखरी के अलावा बालूघाट, सिकंदरपुर, सिकंदरपुर कुंडल, अखाड़ाघाट आदि की करीब 30 हजार आब...