हाथरस, अगस्त 16 -- 33 केवीए की लाइन में हुआ फॉल्ट कई घंटे तक गुल रही बिजली -(A) 33 केवीए की लाइन में हुआ फॉल्ट कई घंटे तक गुल रही बिजली कडी मशक्कत के बाद फॉल्ट दूर करने के बाद बिजली हुई सुचारू बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, उमसभरी गर्मी में पसीने से तरबतर हुए लोग हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शुक्रवार की देर शाम शहर के आगरा रोड पर 33 हजार केवीए की लाइन में फॉल्ट हो गया। इस कारण शहर के कई इलाकों में करीब दो घंटे तक लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा। कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद फॉल्ट की समस्या को दूर किया। तब जाकर बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। बिना बिजली के लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। उमसभरी गर्मी में लोगों को पसीने से तरबतर होना पड़ा। शहर, देहात कस्बा में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल होन...