देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा रविवार को जिले के 33 केन्द्रों पर हुई । जिसमें 14496 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया ।वहीं परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा भी किए। इस दौरान परीक्षा केंद्रों से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने पेपर को मध्यम व सरल बताया। परीक्षा केंद्रों से निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार का पेपर काफी ठीक था, प्रश्नों को हल करने में बहुत कठिनाई नहीं हुई। कुछ प्रश्नों ने उलझाया जरूर, लेकिन बहुत दिक्कत नहीं हुई। तय समय ...