बलिया, अक्टूबर 13 -- बैरिया (बलिया। सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी के कुल 33 कटान पीड़ितों को तहसील प्रशासन ने 25 लाख 4 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। धनराशि सीधे कटान पीड़ितों के खाते में भेजा गया। एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि जिनका पक्का मकान कटान में विलीन हुआ है उन्हें प्रति मकान एक लाख 20 हजार रुपए और जिनके आवासीय मड़हे कटान में विलीन हुए हैं, उन्हें प्रति झोपड़ी 8 हजार की आर्थिक सहायता दी गई है। किरण देवी, जोहियां देवी, महेश यादव, रमेश यादव, सुंदरी देवी, कबूतरी, अनिता, रानी, आरती, पूजा, शंभू नाथ यादव, गीता, मीरा, रामेश्वरी, ममता, मीरा, धनमनिया समेत कुल 20 लोगों को 1 लाख 20 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से 24 लाख रुपए उनके खाते में भेज दिया गया है। जबकि जनार्दन यादव, शुकुल यादव, परशुराम यादव, डब्लू यादव, ललन यादव, हरें...