बागेश्वर, सितम्बर 21 -- एससीएसटी शिक्षक संघ के तत्वावधान में यहां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार और शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान हाईस्कूल औग इंटर मीडिएट बोर्ड के 33 टॉपरों को सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि इन टॉपरों ने जिले का नाम रोशन किया है। सीईओ कार्यालय सभागार में रविवार को प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में प्रभारी सीईओ विनय कुमार ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है। सरकारी स्कूलों के मेधावी लगातार प्रदेश की मैरीट सूची में अपना नाम दर्ज कर जिले का मान बढ़ा रहे हैं। शिक्षकों की मेहनत भी इसमें रंग ला रही है। एससीएसअी शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष टम्टा ने कहा कि संघ हर साल प्रतिभाओं का सम्मान क...