कानपुर, नवम्बर 14 -- कस्बे के ब्रह्मधाम अखंड परमधाम आश्रम में शुक्रवार को 33वें भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। पंडाल से पूजन के साथ निकली कलश यात्रा मूसानगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बालाजी धाम से बाजार के रास्ते से वापस आश्रम पहंुची। यहां मंत्रोच्चारण कर आचार्य सुमित तिवारी ने कलश स्थापना कराई,कलश यात्रा के बाद गणेश पूजन किया गया। कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई, इसके साथ ही मार्ग पर स्थित सभी मंदिरों में पूजन किया गया। गणेश पूजन कर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रवचन में गुरु की महत्ता को बताया। उन्होंने कहा कि बिना गुरु के कोई कार्य सफल नहीं होता है,इसलिए सभी को गुरु का आशीष लेना ही चाहिए। इससे वह गलत रास्ते पर भटकने से बच सके,और सत्य के साथ रहे। सत्य कभी हारता नहीं है,बता...