मुंगेर, अक्टूबर 15 -- जमालपुर। श्रीश्री प्रभात रंजन सरकार उर्फ आनंदमूर्ति जी के 104वां जन्मोत्सव पर जमालपुर में 33वें तीन दिवसीय विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन आगामी 24 अक्टूबर से स्थानीय अमझर पहाड़ी की तराई स्थित आनंद सम्भूति मास्टर यूनिट, बाबा नगर परिसर में समारोहपूर्वक किया जाएगा। देश व विदेशों से करीब 20 हजार आनंदमार्गी, समर्थकों व अनुयायियों का जमालपुर पहुंचना शुरू हो गया है। आनंद मार्ग प्रचार संघ के केंद्रीय कमेटी के सदस्य भी जमालपुर आ रहे हैं। वहीं धर्ममहासम्मेलन की सफलता को लेकर जहां बैठकें शुरू हो गयी है, वहीं कार्यक्रम स्थल सहित वलीपुर आनंदमार्ग आश्रम व श्रीश्री आनंदमूर्ति जी की जन्मस्थली दलहट्टा भवन को भी सजाया व संवारा जा रहा है। इधर, आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय धर्म प्रचार सेक्रेटरी, दिल्ली सेक्टर के आचार्य मेघदी...