मथुरा, जून 29 -- हाईटेंशन लाइनों में ब्रेक डाउन होने से पोषित क्षेत्रों की बिजली बंद रही। वहीं शहर एवं देहात के अन्य क्षेत्रों में फॉल्टों के चलते सप्लाई प्रभावित रही। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को तेज हवा के चलने एवं बारिश के कारण कई क्षेत्रों की बिजली बंद हो गई। वृंदावन, जयगुरुदेव, वेटरनिरी कॉलेज, बंगालीघाट, राधिका विहार, मसानी 33केवी लाइनों में ब्रेक डाउन हो गया। पोषित क्षेत्रों की बिजली बंद हो गई। 33केवी लाइन कुछ देर के लिए बंद रही। वहीं यमुनापार, जगन्नाथपुरी, गोपालपुरा, दीर्घ विष्णु मंदिर क्षेत्र, कैंट क्षेत्र, महोली रोड, मानस नगर, मोती कुंज, चंदनवन आदि क्षेत्रों की बिजली बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गोवर्धन रोड पर केबल बक्सा डैमेज हो गया। मोती कुंज क्षेत्र में सुधार कार्य कराया गया। यहां नया फीडर...