नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Adani Ports share price: गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर भले ही सुस्त हों लेकिन इसको लेकर ब्रोकरेज नुवामा बुलिश है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही एक बड़ा टारगेट प्राइस सेट किया है।क्या है टारगेट प्राइस? नुवामा ने अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड पर 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस Rs.1900 तय किया है, जो अगले एक साल में करीब 32% की संभावित बढ़त का संकेत देता है। बता दें कि अभी कंपनी के शेयर की कीमत 1449 रुपये है। शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,493.85 रुपये है। शेयर का यह भाव जून 2025 में था। शेयर के 52 हफ्ते का लो 993.85 रुपये है।क्या है ब्रोकरेज की रिपोर्ट में? ब्रोकरेज नुवामा की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंप...