नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- टेक कंपनी मोटोरोला अगले हफ्ते अपना नया Stylus वाला फोन भारत लॉन्च करने वाला है। यह फोन 17 अप्रैल को दस्तक देने वाला है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के लॉन्च से पहले फोन की कीमत सामने आ गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के रेंडर इसके डिज़ाइन और संभावित कलर ऑप्शन की भी डिटेल देते हैं। फोन के मुख्य फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। मोटो के एज 60 स्टाइलस में मौजूदा एज 60 फ्यूजन जैसा ही कैमरा सेटअप हो सकता है। Motorola Edge 60 Stylus की भारत में कीमत (लीक) एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टिपस्टर अभिषेक यादव की (@yabhishekhd) पोस्ट के अनुसार, भारत में मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के सिर्फ एक ही वैरिएंट में आने की उम्मीद है। फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 22,999 रुपये हो सकती है। फोन 17 अप्रैल को देश में लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें- R...