नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Motorola की Moto G सीरीज अक्सर उन लोगों के लिए पसंदीदा ऑप्शन होती है जो बजट में रहते हुए "फीचर-फुल" फोन चाहते हैं यानी अच्छे डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और डिजाइन अच्छा मिक्सचर है। अब लीक रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि Moto G 2026 और Moto G Power 2026 अगले साल लॉन्च होने वाला है। लीक्स के अनुसार, Moto G 2026 और Power मॉडल्स में 6.7-6.8 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें तीन कैमरे होंगे जिसमें 50MP का OIS कैमरा है, 8MP का अल्ट्रा वाइड और एक तीसरा सेंसर हो सकता है ये ambient light या macro sensor हो। डिज़ाइन में vegan leather बैक या Pantone कलर्स के साथ बैक पैनल होगा। यह भी पढ़ें- UPI इस्तेमाल करते हैं तो जरूर जानें ये 5 बातें वरना हो सकता है फ्रॉड! Moto G 2026 और G Power 2026 के फीचर्स और स्पेक्स (लीक) लीकर्स के अनुसार Moto G...