नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Moto G Power (2026) Launched: अगर आप एक बजट-फ्रेंडली परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें शानदार बैटरी, शक्तिशाली कैमरा और 5G कनेक्टिविटी मिले, तो Motorola का Moto G Power (2026) आपके लिए आ गया है। 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस वाला यह फोन OIS के साथ 50MP रियर कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा से लैस है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर, eSIM के साथ डुअल सिम सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, Dolby Atmos, स्टीरियो स्पीकर, MyUX के साथ Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्ट वीगन लेदर फिनिश है। Moto G Power (2026) की कीमत Moto G Power (2026) की कीमत लगभग $299.99 (करीब 27,110 रुपए) रखी गई है और यह जनवरी 2026 से प्रमुख ऑनलाइन तथा रिटेल चैनलों पर उपलब्ध होना शुरू होगा। यह फोन Evening Blue...