नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नथिंग फोन (3a) सीरीज 4 मार्च को भारत और ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो मॉडल पेश करेगी जो फोन (3ए) और फोन (3ए) प्रो होंगे। इस दोनों फोन्स को लेकर लगातार कई डिटेल्स लीक हो रही हैं। फोन के कई फीचर्स पहले ही लीक हो गए हैं अब दोनों फोन की कैमरा डिटेल्स का खुलासा हो गया है। आइए आपको बताते हैं इन फोन्स में आपको कैसा कैमरा मिलने वाला है। Nothing Phone 3a सीरीज कैमरा लीक नथिंग के फोन में अलग कैमरा सिस्टम दिखाई दे रहे हैं। नथिंग फोन 3ए में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और दूसरा 2x 50MP टेलीफोटो शूटर होगा। दूसरी ओर, नथिंग फोन 3ए प्रो में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरे शामिल होंगे लेकिन 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप शूट...