नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Samsung एक पावरफुल लैपटॉप मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy Book 6 Pro की, जिसके गैलेक्सी बुक 5 प्रो के सक्सेसर के रूप में तैयार किए जाने की अफवाह है। हालांकि इसके लॉन्च की जानकारी फिलहाल आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन इस AI PC को कथित तौर पर एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे इसके कई खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि यह इंटेल कोर अल्ट्रा 5 प्रोसेसर और 32GB रैम से लैस होगा। सैमसंग गैलेक्सी बुक 6 प्रो की लिस्टिंग से यह भी हिंट मिलता है कि AI परफॉर्मेंस के मामले में इस लैपटॉप से ​​क्या उम्मीद की जा सकती है।सैमसंग गैलेक्सी बुक 6 प्रो गीकबेंच लिस्टिंग गैजेट्स360 ने अपनी रिपोर्ट में टिप्स्टर अभिषेक यादव के हवाले से बताया कि "Samsung ...