नई दिल्ली, मई 22 -- Acer Swift Neo Laptop: लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एसर का नया लैपटॉप मॉडल आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। एसर ने भारत में एक नया AI-पावर्ड प्रीमियम लैपटॉप, स्विफ्ट नियो लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इस अल्ट्रा-लाइट लैपटॉप को खासतौर से प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें एडवांस AI फीचर्स के साथ स्टाइलिश और पोर्टेबल लैपटॉप की जरूरत है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इसे करीब 8.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। कितनी है कीमत और क्या है इस लैपटॉप में खास, जानिए सबकुछ...Acer Swift Neo की खासियत एसर स्विफ्ट नियो में 14 इंच का WUXGA OLED डिस्प्ले है, जिसमें 92 प्रतिशत NTSC और 100 प्रतिशत sRGB कलर एक्यूरेसी है। लैपटॉप मजबूत होने के साथ लाइटवेट भी है। ल...