रांची, जुलाई 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। राज्य के 82 मॉडल स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्रों का दाखिला सीट की तुलना में बेहद कम होगा। कारण प्रवेश परीक्षा का खराब परिणाम है। मंगलवार को जारी प्रवेश परीक्षा का परिणाम मात्र 17 प्रतिशत रहा। 82 स्कूलों में 3280 सीटें हैं। इसके लिए 5063 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 838 विद्यार्थी ही सफल हुए। इस परिणाम के आधार पर अब 2442 सीटें खाली रह सकती हैं। मालूम हो कि मॉडल स्कूलों में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जाता है। इन स्कूलों में एनसीईआरटी के तहत अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती है। 11 मई को प्रवेश परीक्षा जैक के माध्यम से ली गई थी। लोहरदगा में एक रांची में 61 ही पास मॉडल स्कूलों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में लोहरदगा जिले का परिणाम सबसे खराब रहा। ...