नई दिल्ली, मई 6 -- Ather Energy IPO Listing: एथर एनर्जी आईपीओ की शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई में 1.57 प्रतिशत या फिर 5.05 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम के साथ 326.05 रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, एनएसई में एथर एनर्जी के शेयर 2.17 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 328 रुपये पर लिस्ट हुआ है। शेयर बाजार का रुख आज नकारत्मक है। ऐसे में एथर एनर्जी की पॉजिटिव लिस्टिंग ने निवेशकों को बड़ी राहत दी है।लिस्टिंग के बाद बिखरा शेयर पॉजिटिव लिस्टिंग के बाद इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एथर एनर्जी के शेयर इश्यू प्राइस से करीब 4 प्रतिशत तक टूट गए हैं। बीएसई में एथर एनर्जी के शेयरों का इंट्रा-डे लो लेवल 308.95 रुपये (सुबह 10.51 मिनट तक का आंकड़ा) है। एथर एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 321 रुपये प्रति शेयर तय...