जहानाबाद, अगस्त 25 -- शहर की सुंदरता, स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होने से जल संरक्षण की दिशा में अहम कदम जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जिले के शहरी क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित बनाने की दिशा में दो महत्वपूर्ण योजनाओं की नींव रखी गई है। दो दिन पूर्व गयाजी में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जहानाबाद जिले को यह सौगातें दी गयी है। इन योजनाओं के पूर्ण होने से जहानाबाद शहर की सुंदरता, स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। यह जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा 328.95 करोड़ रुपये की लागत वाली सीवेज योजना की नींव रखी गयी है। इस योजना के तहत शहर के विभिन्न वार्डो...