लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- लखीमपुर संवाददाता। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खोलने वाला बृहद रोजगार मेला लखीमपुर के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया। मेले में 12 नामी-गिरामी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रामा एजुकेशन हब, धनवर्षा, लोरशन एंड टर्बो, सीएससीआई थी। इस मेले में कुल 325 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 123 का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। चयनित युवाओं को मौके पर ही जॉइनिंग की प्रक्रिया भी समझाई गई। यह आयोजन विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक पीके शाक्यवार ने की। मेले में 12 नामी-गिरामी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रामा एजुकेशन हब, धनवर्षा, लोरशन एंड टर्बो, सीएससी...