हाथरस, अगस्त 25 -- 325 किलोवाट से रोशन होगा मेला श्री दाऊजी महाराज -(A) 325 किलोवाट से रोशन होगा मेला श्री दाऊजी महाराज ठेकेदार ने किया कनेक्शन के लिए आवेदन, अब राशि की जाएगी जमा विधुत सुरक्षा निर्देशालय की टीम करेगी मेला क्षेत्र का निरीक्षण, तब रोशन होगा मेला हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। 27 अगस्त से शुरू होने वाले मेला श्री दाऊजी महाराज इस बार तीन सौ 25 किलोवाट बिजली लोड से रोशन होगा। ठेकेदार ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया है। अब ठेकेदार के द्वारा एस्टीमेट की राशि जमा की जाएगी। इसके बाद विभाग के द्वारा वैकल्पिक रूप से कनेक्शन दिया जाएगा। मंदिर पर मीटर लगाकर रीडिंग की गणना की जाएगी। वहीं मेला क्षेत्र में बिजली लाइन का काम पूरा होने के बाद अलीगढ से विधुत सुरक्षा निर्देशालय की टीम के द्वारा चेक किया जाएगा। निर्देशालय की टीम हरी झंडी के ब...