प्रयागराज, फरवरी 12 -- महाकुम्भ नगर, हिन्दुस्तान संवाद। गोमाता को राष्ट्र माता बनाने के लिए सेक्टर 19 स्थित शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में चल रहा 324 कुंडीय महायज्ञ बुधवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। एक माह से निरंतर चल रहे महायज्ञ में कुल सवा दो करोड़ से अधिक आहुतियां डाली गईं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने महायज्ञशाला के चारों ओर 108 बार प्रदक्षिणा की और कहा कि हमारे शास्त्रों में 33 कोटि देवी देवताओं का वर्णन है। इसलिए हमारा लक्ष्य 33 करोड़ आहुतियों का है जो आगे भी चलता रहेगा। शंकराचार्य ने कहा अध्यात्मिक शक्तियां अर्जित करने के लिए इस तरह के यज्ञ आयोजित होते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...