गोपालगंज, मई 18 -- - कुचायकोट के भठवा व बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद टीम ने की कार्रवाई - यूपी से शराब लेकर आ रहे थे पकड़े गए तस्कर, मामले में प्राथमिकी दर्ज खबर के साथ फोटो 68 है कैप्शन- कुचायकोट के भठवा मोड़ के समीप से पकड़े गए शराब व तस्कर के साथ उत्पाद विभाग की टीम गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को कुचायकोट थाने के भठवा मोड़ व बलथरी चेकपोस्ट के समीप से 323 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम ने शराब लदी दो ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार तस्कर मांझागढ़ थाने के पुरैना गांव का जुलुम महतो व उचकागांव थाने के डोडापुर गांव का उमेश मिश्रा है। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि विभाग की टीम बलथरी चेकपोस्ट व भठवा मोड़ के समी...