लोहरदगा, मई 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान अंतर्गत लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे आदिम जनजाति परिवारों को पक्का आवास देने का कार्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए लोहरदगा उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि इस योजना के तहत लोहरदगा जिला के किस्को और पेशरार प्रखंड के 323 आदिम जनजाति परिवारों को आवास स्वीकृत किया गया है। योजना अंतर्गत प्रति लाभुक दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। अब तक 240 लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिसमें से 30 परिवारों द्वारा आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आदिम जनजाति परिवार सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करते हैं, उनके सुविधा अनुसार उ...