हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। जिले के 322 माध्यमिक विद्यालय अब तक यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल से संबंधित अनिवार्य डाटा अपडेट नहीं कर पाए हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने भी सभी जिलों को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कई विद्यालयों द्वारा स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटी, टीचर प्रोफाइल तथा स्टूडेंट प्रोफाइल का डाटा अभी तक पोर्टल पर पूरा नहीं किया गया है। हरदोई जनपद में कुल 322 विद्यालय ऐसे हैं, जिनकी डाटा एंट्री अधूरी है। महानिदेशक ने पत्र में उल्लेख किया है कि स्टूडेंट प्रोफाइल में छात्र-छात्राओं का विवरण तथा स्कूल का फाइनलाइजेशन कार्य लंबित रहने से सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर नकारात्मक संदेश जा रह...