जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से Rs.3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान क्रय करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव के पूर्व झामुमो गठबंधन ने 3200 रुपये Rs.न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदने का वादा किया था, पर एक वर्ष बाद भी सरकार ने किसानों से किए वादे को नहीं निभाया। दूसरी ओर, ओडिशा की भाजपा सरकार वादे के मुताबिक Rs.3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान खरीद रही है। डॉ. गोस्वामी ने कहा कि केन्द्र सरकार लगभग 2400 रुपये प्रति क्विंटल धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को प्रदान करती है। डॉ. गोस्वामी ने कहा कि प्रतिकूल मौसम में राज्य के किसानों ने काफी परिश्रम से धान का उपजाया। इसलिए सरकार किसानों के परिश्रम ...