नई दिल्ली, अगस्त 13 -- वेस्ट मैनेजमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 9 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 635.20 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी को वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट्स के डिवेलपमेंट के लिए 2 नए कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं। यह ऑर्डर मिलने के बाद ही एंटनी वेस्ट हैंडलिंग के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 85 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 856.90 रुपये है। 3200 करोड़ रुपये के मिले हैं ऑर्डरएंटनी वेस्ट हैंडलिंग ने बताया है कि उसकी सहायक कंपनी एंटनी लारा एनवायरो सॉल्यूशंस को न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश लिमिटेड से 2 वेस्ट-टू-एनर्जी (WTE) प्रोजेक्ट्स मिले हैं। प्रत्येक प्रोजेक्ट 15 मेगाव...