आगरा, अक्टूबर 11 -- होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा में नप्सा की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। अध्यक्ष संजय तोमर, सचिव राजपाल सिंह सोलंकी, महेश शर्मा, एसएस यादव, सुमनलता यादव, होली निदेशक शम्मी तोमर, सह निदेशक शिविका तोमर, प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार, पुनीत वशिष्ठ, देवेंद्र सिंह, आरके सिंह और नपसा के समस्त पदाधिकारियों ने विजेता विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य और गीत प्रस्तुत कर समारोह को जीवंत बनाया। 24 स्कूलों के 15 प्रतियोगिताओं में लगभग 320 विद्यार्थियों और उनके अध्यापकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षा शर्मा और डॉ. ललित वत्स ने किया त...