हरिद्वार, जुलाई 19 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रानीपुर झाल के पास ढाबों और होटलों पर छापेमारी कर 32.5 किलोग्राम खुली हल्दी, पांच किलोग्राम धनिया पाउडर, एक किलो ग्राम खुला मिर्च पाउडर, आठ किलोग्राम बूरा मौके पर ही नष्ट कर दिया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन और योगेंद्र पांडे ने सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत पर छापेमारी की। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि नष्ट कराए गए खाद्य पदार्थों पर निर्माण और एक्सपायरी तिथि अंकित नहीं की गई थी। साथ ही बिना फूड लाइसेंस के कारोबार करने पर ढाबों संचालकों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...