कोडरमा, मार्च 17 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । पिछले तीन दिनों से करीब 32 हाथियों का झुंड प्रखंड के जामू के हरलाडीह और दशारो में उत्पात मचा रहा है। हाथियों ने खेतों में खड़ी गेहूं के फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को सुरक्षित वन क्षेत्र में भेजने की कोशिश कर रही है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। हाथियों का झुंड दिन में बेरहवा जंगल में आराम करते हैं और देर शाम होते ही गांव के किसानों के खेतों में लगी फसलों को निशाना बनाते हैं और अपना भोजन का निवाला बना रहे है,जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। हाथियों का झुंड ने शुक्रवार और शनिवार को उक्त गांव के खेतों में लगे गेंहू के फसल को खाने के साथ अपने पैरों तले रौंदते हुवे वापस जंगल की ओर चलते बनें। इस दौरान हाथियों ने हरलाडीह निवासी अर्जुन यादव दशारो खुर्द निवास...