एटा, नवम्बर 2 -- एटा, जिले में श्रम विभाग के तहत पंजीकृत 32 हजार से अधिक श्रमिकों ने पिछले चार वर्षों से अपने पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया है, जिसके परिणामस्वरूप उनके पंजीकरण 15 नवंबर को निरस्त कर दिए जाएंगे। श्रम विभाग की इस कार्रवाई से ये सभी श्रमिक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाएंगे। एटा के श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बाबू ने बताया कि जिले में श्रम विभाग में कुल 1.12 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं। इनमें से 32 हजार से अधिक श्रमिकों ने चार वर्ष पुराने होने के बावजूद अपने पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं करवाया है। नियमों के अनुसार पंजीकृत श्रमिकों को समय-समय पर अपने पंजीकरण का नवीनीकरण कराना अनिवार्य होता है ताकि वह सक्रिय श्रेणी में बने रहें और सरकारी योजनाओं का लाभ लेते रहें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी के अनुसार नवीन...