नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- दुबई बेस्ड ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद नहीं रहे। गुरुवार 6 नवंबर को उनके इंस्टाग्राम पर शोक संदेश देखकर उनके फॉलोअर्स शॉक्ड रह गए। अनुनय की उम्र 32 साल थी, उनकी मौत की वजह पता नहीं चल सकी। अनुनय ने 5 नवंबर 2025 को आखिरी पोस्ट किया है। इसमें कई सारी फोटोज हैं और वह लास वेगस में हैं। इंस्टाग्राम पर अनुनय को 1.4 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है जिसके 3.8 लाख फॉलोअर्स हैं।इंस्टाग्राम पर दिखा शॉकिंग मैसेज पोस्ट में लिखा है, 'गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की सूचना साझा कर रहे हैं। इस मुश्किल दौर में हम आपसे समझदारी और निजता की मांग करते हैं। हमारी दरख्वास्त है कि पर्सनल प्रॉपर्टी के पास भीड़ ना जुटाएं। उनके परिवार और प्रियजनों को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। ईश्...