चित्रकूट, नवम्बर 10 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले के किसानों को मांग के अनुरुप डीएपी मिलेगी। जिले को एक रैक इफ्को डीएपी मिली है। जिसे रैक प्वाइंट से सीधे सहकारी समितियों व विक्री केन्द्रों में पहुंचाया गया है। सोमवार 10 नवंबर से सभी जगह डीएपी का वितरण शुरु होगा। समितियों में केवल सदस्य किसानों को ही डीएपी उपलब्ध कराई जाएगी। पिछले करीब दो माह से डीएपी की समस्या से किसान जूझ रहे है। सुबह से ही समितियों में डीएपी के लिए किसानों की लाइन लग रही है। खाद को लेकर मारामारी की स्थिति बनी रहती है। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने बताया कि जिले में इफको की एक रैक डीएपी प्राप्त हो गई है। जिसे सीधे 32 सहकारी समितियों व अन्य उर्वरक बिक्री केंद्रों को भेजा गया है। रैक में 1255 एमटी यानि कि 25100 बोरी डीएपी मिली है। सोमवार से किसानों को वितरण किया जाएगा। क...