सीतापुर, सितम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। 11वीं वाहिनी पीएसी के तत्वावधान में पीएसी 26वीं अंतर वाहिनी शूटिंग स्पोर्ट्स एवं अलार्म एफिशिएंसी रेस में बुधवार को सर्वोच्च लक्ष्य भेदक विनीष कुमार 32 वीं वाहिनी पीएससी लखनऊ रहे। 11वीं वाहिनी पीएसी द्वारा फायरिंग बट मैदान पर रायफल शूटिंग तियोगिता का आयोजन किया गया। 100 गज स्टैंडिंग पोजीशन में प्रथम स्थान पर विनीष कुमार 32वीं वाहिनी, द्वितीय स्थान पर आरक्षी ईश्वर चन्द 27वीं वाहिनी , तृतीय स्थान पर राजेश कुमार 11वीं वाहिनी रहे। द्वितीय अभ्यास 200 गज के नीलिंग पोजीशन में प्रथम स्थान पर मनीष कुमार 11वीं वाहिनी , द्वितीय स्थान पर सुधीर यादव 11वीं वाहिनी और तृतीय स्थान पर अंकित यादव 32वीं वाहिनी रहे। तृतीय अभ्यास में 300 गज के प्रोन पोजीशन में प्रथम स्थान पर शिवम वर्मा 11वीं वाहिनी रहे। चतुर्थ अभ्यास ...