गया, अक्टूबर 8 -- आरपीएफ की टीम ने बुधवार को कार्रवाई कर 32 साल से फरार चल आरोपित महेन्द्र पासी उर्फ नन्हका को गिरफ्तार किया। रेल सूत्रों ने बताया कि गया आरपीएफ पोस्ट में मुकदमा दर्ज है। आरोपित महेन्द्र पासी पिता मुनी चौधरी मुरली हिल थाना कोतवाली का रहने वाला है। वह न्यायालय में अपनी उपस्थिती दर्ज नही कराता था। अपने पुराने निवास स्थान को बदलकर छिपता चल रहा था। रेलवे न्यायालय ने आरोपित के विरुद्व परमानेंट वारंट (लाल वारंट) जारी किया था। डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के मॉनिटरिंग में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर चाकंद थाने के दासिन बिगहा गांव से गिरफ्तार कर किया गया। न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने कहा कि इंस...