प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत वृद्ध अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड गुरुवार को कचहरी परिसर स्थित जिलाबार के सभागार में कैंप लगाकर बनाया गया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह और महामंत्री रविंद्र सिंह ने जनपद न्यायाधीश से वृद्ध अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगवाने का अनुरोध किया था। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन के सभागार में कैंप लगा। कैंप में आयुष्मान मित्र विपुल सिंह व उनकी टीम ने 32 वयोवृद्ध अधिवक्ताओं का कार्ड बनाया। 70 साल के ऊपर के अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। महामंत्री रवींद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भी कैंप का आयोजन होगा। उक्त कार्ड बनवाने के लिए अधिवक्ताओं को अपना आधार कार्ड व आधार लिंक मोबाइल नम्बर साथ ...