बाराबंकी, जून 9 -- असंद्रा। बीते 48 घंटे में कोतवाली क्षेत्र के जरगावां व पूरे पहलवान पुरवा गांव में हुए मामूली विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों से 32 लोगों के विरुद्ध शांति भंग में कार्रवाई की है। शनिवार को क्षेत्र के जरगावां गांव निवासी पोल राज रावत पुत्र रामकुमार रावत कहना है कि वह बाइक से अपने दोस्त को छोड़ने सरैया जा रहा था। आरोप है कि स्वर्गीय कौसर मियां के घर के पास पहुंचते ही सामने से आए बाइक सवार गांव निवासी मोनिस पुत्र गुड्डू अपने उन्हें टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना गांव पहुंची तो दोनों पक्षों से महिलाएं व पुरुष लाठी डंडा लेकर एक दूसरे को देख लेने की बात शुरू कर दिया। जरगावां पंचायत भवन परिसर का समीप दोनों पक्षों मोनिस, मकबूल, शरीफ, खान, आरिफ, सद्दाम, समीर, आबिद, रेहना, जाहिर वार...