गोरखपुर, मई 24 -- जंगल कौड़िया हिन्दुस्तान संवाद। जंगल कौड़िया। ब्लॉक के 32 ग्रामीणों का प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना का सर्वे डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया, जिससे 30 से अधिक लोगों ने आइजीआरएस पोर्टल पर सर्वे अधिकारी शशि किरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने डाटा अपलोड करने की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीएन सिंह ने डीडीओ और डीपीआरओ से मिलकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। इतनी बड़ी संख्या में आईजीआरस शिकायतों से ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों में खलबली मच गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सर्वे अधिकारी शशि किरण ने सर्वे का काम स्वयं न कर अपने पति से करवाया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ब्लॉक में कई अन्य सचिवों के पति भी ग्राम सभाओं की जिम्मेदारी संभालते हैं, लेकिन उन पर अधिकारियों का संरक्षण ह...