मथुरा, अप्रैल 10 -- गोवर्धन। नगर पंचायत के दो वार्डो में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण बुधवार को चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा ने स्थानीय सभासद एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया। दोनों सड़कें करीब 32 लाख की लागत से बनी हैं। चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा ने वार्ड आठ में दिलीप कौशिक के मकान से पूरण के मकान तक एवं वार्ड 10 में पुरुषोत्तम शर्मा के मकान से मनोज के मकान तक नवनिर्मित दो इंटरलॉकिंग मार्गों का लोकार्पण किया। चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा ने स्थानीय नागरिकों को क्षेत्र का हरसंभव विकास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी नागरिक अपना जल कर और गृहकर समय से जमा कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें। जिससे विकास कार्य करवाए जा सकें। लोकार्पण में दोनों वार्डों के सभासद रेखा देवी व सभासद पति हेमलता शेखर मुखिया भी उपस्थित रहे। चेयरम...