खगडि़या, नवम्बर 17 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से मुक्ति के लिए नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में लगातार नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 37 के हरदासचक में लगभग 32 लाख की लागत से 11 सौ फीट लंबे नाले का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस नाले के निर्माण होने से भारी बारिश होने की स्थिति में भी जलनिकासी आसानी से हो जाएगी। बीते माह भारी बारिश होने के बादशहर के विभिन्न जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। ऐसे में इस नाले के निर्माण से आने वाले दिनों में काफी सुविधा होगी। वहीं नगर सभापति ज्योतिष मिश्रा ने बताया कि नाले के निर्माण कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इस परियोजना लंबे समय से क्षेत्र की आवश्यकता रही है, और इसे समय पर पूरा कर...